Maharashtra Two-day holiday for schools in hilly areas due to heavy rains in Pune

  • शुक्रवार को बादलो का डेरा कायम 

वाशिम. गत दो दिनों में जिले भर सभी ओर जोरदार बारिश हुई.  इस में गुरुवार को रात्रि भर शहर के साथ परिसर में रुक रुक कर बारिश शुरू रही तो शुक्रवार की सुबह 3.30 बजे से सुबह 6 बजे तक झमाझम बारिश हुई. बाद में कभी हल्की बारिश तो खुला रहा. इस दौरान शाम 4 बजे से आसमान में फिर बादल छा गए. जिससे सूखने की कगार पर रहनेवाले खरीफ फसलों को संजीवनी मिली है. इस बारिश से किसानों के साथ ही नागरिकों ने राहत की सांस ली है. 

विगत 20 से 22 दिनों से बारिश ने विश्रांती लेने से खरीफ फसलें विशेषकर सोयाबीन की फसलें फल्लियों पर आने पर उनको पानी की आवश्यकता थी. तो अन्य फसलें भी सूखने की कगार पर पहुंच रही थी.  इस कारण से किसानों में बड़ी चिंता की स्थिति निर्माण हो गई थी़  बारिश का प्रमाण कम रहने से अनेक गांवों के कुएं व तालाबों में जलस्तर कम था.

अनेक तालाबों में केवल 10 से 15 प्रश ही जलस्तर हुआ था.  जिन किसानों के पास सिंचाई की व्यवस्था थी. उन्होंने गेहूं, तुअर, सोयाबीन फसलों को पानी देना शुरू किया था.  लेकिन जो किसान केवल बारिश के भरोसे थें. उनमें बड़ी चिंता निर्माण हो गई थी. लेकिन 6 व 7 सितंबर को हुई जिले भर की बारिश से फसलों को संजीवनी मिलकर किसानों की चिंता दूर हो गई है.  गत दो दिनों से हुई बारिश से तालाबों का जलस्तर बढ़ने के लिए मदद होगी. 

गत 24 घंटों  में 13.5 प्रश मिमी वर्षा दर्ज 

जिले में विगत दो दिनों से जारी वर्षा से जिला जलमय हो कर इस में गत 24 घंटे में 13.5 मिमी वर्षा दर्ज की जाकर 1 जून से अभी तक 549.5 प्रश वर्षा दर्ज की गई है. तहसीलवार में इसमें वाशिम में पिछले 24 घंटे में 16.9 मिमी तो 1 जून से अभी तक 482.7 मिमी, रिसोड तहसील में गत 24 घंटे में 24.8 मिमी तो अभी तक कुल 482.6 मिमी, मालेगांव तहसील में गत 24 घंटे में 16.5 मिमी तो अभी तक 601.1 मिमी, मंगरुलपीर तहसील में गत 24 घंटे में 11.9 मिमी तो अभी तक 632.2 मिमी, मानोरा तहसील में गत 24 घंटे में 2.7 मिमी, तो अभी तक 524 मिमी, कारंजा गत 24 घंटे में 5.2 मिमी तो अभी तक कुल 587.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई.