
उमरखेड़. तहसील में 95 में से 85 ग्रामपंचायतों में चुनाव होने जा रहा हैं. चुनाव को लेकर गांव-गांव में राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है. इस चुनाव में पार्टी के नेताओं को चातारी, मुलावा, बिटरगांव(बु), ब्राम्हणगांव, विडूल, निंगणुर, पोफाली ग्रामपंचायतों में कड़ी मेहनत करनी होगी. चुनाव आयोग के अनुसार उमरखेड़ तहसील के प्रशासक द्वारा नियुक्त 85 ग्रामपंचायतों का चुनाव होने वाला है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार उम्मीदवार 23 से 30 दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे.
आवेदनों की जांच 31 दिसंबर को होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 4 जनवरी, 2021 है और वास्तविक मतदान 15 जनवरी को होगा. मतगणना 18 जनवरी को होगी. तहसील में ग्रामपंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही अब संबंधित ग्राम पंचायत के भीतर का राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है. ग्राम पंचायत की सत्ता संभालने के लिए गांव और तहसील में दो या तीन समूहों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है.
इन गांवों का समावेश
बेलखेड़, हरदडा, सोईट (म) नागेशवाडी, पिंपलदरी, चातारी, मानकेश्वर, बोरी (वन), पिरंजी, दिघडी, मरसूल, पलशी ,कुरली, मोहदरी, मुलावा, जेवली, तरोडा, जनुना, मार्लेगांव, नारली, बिटरगांव(बु ) , ब्राह्मणगांव, नागापुर(रू), झाडगांव, कोरटा, मोरचंडी, खरबी, टाकली (बु), मुरली, थेरडी, बालदी , बोथा(वन), चालगणी, डोंगरगांव, खरुस(बु), कोपरा (खु), कुपटी, लिंबगव्हाण, साखरा, सोईट (घडोली), सुकली (न), उंचवडद, विडुल, अकोली, अमडापुर, भवानी, बिटरगांव(खू), बोरगांव , चिखली(वन), चिंचोली (ढा), चिंचोली (संगम), चुरमुरा, दहागांव, दराटी, देवसरी, धनज, दिंडाला, गांजेगाव, हातला, कलमुला, करंजी, कारखेड़, खरुस (खू), कोपरा(बु), कृष्णापुर, लोहरा(खू) मन्याली, मेट, नागपुर(प), निंगणुर, पार्डी (ब), परजना, पिंपलगांव(वन), पिंपरी (दिवट ), पोफाली ,सावलेश्वर, शिंदगी, सोनदाबी , टाकली (ई) , टाकली (रा), टेंभूरदरा, तिवरंग, तिवडी, वानेगांव, वरुडबिबी इन ग्रामपंचायतों के लिए चुनाव होने जा रहे है.