300 New Cases of Covid-19 in Kerala
Covid-19

    Loading

    • जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में  1715 बेड उपलब्ध 
    • एक्टीव पॉजीटीव 732

    यवतमाल. बीते 24 घंटे में जिले में 93 नए कोरोना पॉजीटीव मरीज मिले है.  वहीं  40 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके है. फिलहाल एक्टीव पॉजीटीव मरीजों की संख्या जिले में 703 व बाहरी जिले में 29 कुल 732 है. इनमें से 54 मरीज अस्पताल और  678 होमआयसोलेट है.

    जिला  परिषद स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 429 लोगों की रिपोर्ट मिली है.  इनमें से 93 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव है. जबकि 336 लोगों की रिपोर्ट निगेटीव है. जिले में अब तक कुल पॉजीटीव मरीजों की संख्या 73948 है. वहीं ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या  71428 है.

    जिले में कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या 1788  है. सोमवार को पॉजीटीव मिले 93 मरीजों में 30 महिला व 63 पुरूषों का समावेश है. इनमें आर्णी तहसील के दो, दारव्हा 10, घाटंजी एक, कलंब एक, नेर 26, रालेगांव 9, वणी चार, यवतमाल 33 व अन्य जिलों के 7 मरीजों का समावेश है.

    जिले में अब तक आठ लाख दो हजार 547 टेस्टींग हो चुकी है. इनमें से सात लाख 28 हजार 529 मरीजों की रिपोर्ट निगेटीव आयी है. हाल की घडी में जिले में पॉजीटीविटी दर 9.21 है. वहीं दैनिक पॉजीटीविटी दर 21.68 है और मृत्युदर 2.42 है.  

    जीएमसी, डीसीएचसी समेत निजी  अस्पातल में 1715 बेड उपलब्ध 

    जिले के सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय 11, डेडीकेटेड कोव्हीड हेल्थ सेंटर व 7  निजी कोव्हीड अस्पताल में कूल बेड की संख्या 1769  है. जिसमें  54 बेड मरीजों के लिए उपयोग में है ओर  1715 बेड शेष है.  सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में कूल  787 बेड  में से 52 बेड मरीजों के उपयोग में ओर 735 बेड शेष है, 11 डीसीएचसी के कूल 755 बेड में से  2 बेड मरीजो के लिए उपयोग में है ओर  753 बेड  शेष ओर 7 निजी कोव्हिड अस्पताल में  कूल 227  में से 227 बेड शेष है.