रालेगांव में अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई, 1 लाख का माल जब्त

Loading

रालेगांव. वर्धा जिले में शराबबंदी रहने से यवतमाल जिले से अवैध रुप से शराब की ढूलाई हो रही है. यहां से हो रही अवैध शराब की ढूलाई पर थानेदार रामकृष्ण जाधव ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख का माल जब्त किया. यह कार्रवाई गुरुवार की रात में की गई.

थानेदार रामकृष्ण जाधव को खबर मिली थीं कि कलंब से दुपहिया से दो लोग अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे है. यह जानकारी मिलते ही रामतीर्थ रोड पर जाल बिछाकर पुलिस ने दुपहिया सवार दो लोगों पर कार्रवाई की. उनके पास 27 हजार की देशी शराब और 7 हजार 200 रुपयों की विदेशी शराब पायी गई. आरोपियों के पास केटीम कंपनी की बगैर नंबर की दुपहिया सहित 1 लाख 64 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कलंब निवासी गोपाल बोभाटे व ललित नाईक का समावेश है. उक्त कार्रवाई रालेगांव पुलिस थाने के थानेदार रामकृष्ण जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक मोहन पाटिल, नीलेश गायकवाड और कर्मचारियों ने की.