Dangerous for the economy, serious problem of fake currency

    Loading

    आर्णी. आर्णी की बैँक ऑफ इंडिया की शाखा में राशि जमा करने जा रहे एक व्यक्ती के शरीर पर अज्ञात आरोपी ने खुजली का पाऊडर डालकर बैंग में रखी 1 लाख 30 हजार रुपयों की राशि लुट ली. यह घटना सोमवार 11 अप्रैल की दोपहर आर्णी शहर के शिवनेरी चौक पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने घटीत हुई.

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरेश गोविंद पवार 42 निवासी बोरगाव पुंजी यह व्यक्ती सुबह 11 बजे के दौरान उपरोक्त बैंक की शाखा में कैश जमा करने गया था, इसी बीच उसके सावधान न होने का लाभ लेकर अज्ञात आरोपी ने उसके शरीर पर खुजली का पाऊडर डाल दिया, कुछ समझने के पहले ही पुरे शरीर में खुजली आ जाने से सुरेश पवार ने शरीर खुजाते हुए अपने पास मौजुद 1 लाख 30 हजार रुपयों की राशि रखी बैग निचे रखा, सुरेश का ध्यान भटकाकर अज्ञात आरोपी ने यह बैंग चुरा ली.

    जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया, कुछ समय बाद पवार के बैग राशि समेत चोरी जाने की बात ध्यान में आयी.जिसके बाद उसने तात्काल आर्णी पुलिस थाने पहूंचकर शिकायत दर्ज की,अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच फौजदार शिवराज पवार कर रहे है.