
यवतमाल. अवधुतवाडी पुलिस थाने दके दल को यवतमाल के शनि मंदिर चौक के लॉर्डस वाईन शॉप के सामने विदेशी शराब के समेत अवैध वाहन आनेवाला है, ऐसी गुप्त जानकारी मिली थी. बुधवार की रात 8 बजे के दौरान आठवडी बाजार के समिप सफेद रंग मालवाहू वाहन से विदेशी शराब की अवैध यातायात होने की जानकारी मिली थी, पुलिस दल शनि मंदिर चौक में पहुंचने के पश्चात सफेद मालवाहू वाहन यह लॉर्डस वाईन शॉपी के सामने से दक्षता पेट्रोल समिप दारव्हा मार्ग की ओर निकले. इस समय पुलिस ने उस वाहन का पिछाकर इस वाहन को गोदनी मार्ग के तहसील चौक पर पकडा.
पुलिस बस्ती के दिवार के गेट के पास वाहन को रोका गया, तब चालक ने अपना नाम मिथून लहानोजी घोटकर (35) निवासी पंचशील वार्ड चंद्रपुर ऐसा बताया. वाहन की तलाशी लेने के बाद वाहन में से देशी शराब से भरी प्लास्टिक बोंतल 100 नग ऐसे दो पेटी कुल 200 नग रॉकेट देशी शराब कंपनी मूल्य 6 हजार, विदेशी शराब आफिसर चाईस कंपनी के एक पेटी 90 एमएल की 100 नगद मूल्य 6 हजार, रॉयल स्टेज विदेशी 180 एमएल के 284 नगद मूल्य 48 हजार 960 तथा मालवाहू करनेवाले मिनी ट्रक क्रं. एमएच-34/वीजी-1009 मूल्य 4 लाख रुपए ऐसा कुल 4 लाख 60 हजार 960 रुपयों की सामग्री जब्त की गई.
इस समय उसने यह माल शनि मंदिर चौक के लॉडर्स वाईन शॉप से लिया और यह चंद्रपुर को खुरदा बिक्री करने के लिए ले जाने की कबूली दी. इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस कार्रवाई को पुलिस उपनिरीक्षक गुहे, पुलिस कर्मी प्रशांत झोड, पुलिस कर्मी सतीश चौधरी, नरेंद्र बगमारे, गजानन दुधकोहले ने अंजाम दिया.