घनकचरे पर नगर पंचायत मेहरबान, किशोर तिवारी ने दी नगरपंचायत को मुलाकात

    Loading

    मारेगांव. इन दिनों घनकचरा ठेकेदार पर नगर पंचयात महेरबान हो चुकी है.जिससे इसे लेकर खबर प्रकाशित की गयी थी.नगरपंचायत की घनचकरा को लेकर उदासिनता की किसान स्वलम्बन समिति के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने दखल लेकर आज मारेगांव नगर पंचायत एंव ग्रामीण अस्पताल को भेंट दी.

    बता दें की डेंगू मलेरिया सर्दी बुखार जैसी बीमारी ने तांडव मचा रखा है.हर घर में डेंग्यू, मलेरिया के मरीजों के बावजूद भी प्रशासन सुस्त रर्वैय्य्या अपनाए हुआ है,इस बात को ध्यान में लेकर किशोर तिवारी ने मारेगांव ग्रामीण अस्पताल को भेंट दी, इस समय उन्होने स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर हालत और यहां पर वैदयकीय अधीक्षक की अनुपस्थिति पर कडी फटकार लगायी.

    गौरतलब है की मारेगांव नगर पंचायत द्वारा नियुक्त घनकचरा  ठेकेदार से भी तिवारी ने जवाब तलब की, तब उन्होने कहा की घनकचरा ठेका पेट भरने का साधन नही,जिससे तिवारी ने  इस समय नागरिको के स्वास्थ से खेलने वालों को बख्शा नही जायेगा,एैसी चेतावणी दी.

    इसके अलावा उन्होने  नगर पंचायत एंव ग्रामीण अस्पताल को भेंट देकर देकर सुविधाओं और अन्य बातों का जायजा लिया.इस समय उपविभागिय अधिकारी शरद जावड़े नायब तहसीलदार दिगाम्बर गोहकार नगर पंचायत अभियंता निखिल चव्हाण पार्षद राजू ठेंगणे अभय चौधरी आदि उपस्थित थे.