election
File Photo

Loading

यवतमाल: जिले में ग्राम पंचायत और सरपंच सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार 3 अक्टूबर को आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है. जिले की 37 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव और 94 ग्राम पंचायतों में 138 सदस्य और 3 सरपंच पद के लिए 5 नवंबर को उपचुनाव होनेवाले है. इसलिए दिवाली से पहले ही सियासी आतिशबाजी फूटने लगेगी. 

बीते जनवरी से दिसंबर 2023 की कार्यावधि में अवधि खत्म होनेवाली ग्रामपंचायतों, नए से स्थापित व साल 2022 में गलत प्रभाग रचना होने से चुनाव नहीं हो पानेवाले ग्रामपंचायत के सदस्य पदों सहित सीधे सरपंच पद के आम व उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग ने की है. जिसके तहत जिले में 2023 में कुल 37 ग्रामपंचायतों में चुनाव लिए जाएंगे.

इनमें प्रभाग रचना, मतदाता सूची पूरी कर चुकी ग्रामपंचायतों की संख्या 34 है. वहीं तीन ग्रामपंचायत समर्पित आयोग की रिपोर्ट में दिखाई नहीं दे रही है. इसके अलावा 94 ग्रामपंचायों के उपचुनाव लिए जानेवाले है. इनमें 138 सदस्य व तीन सरपंच पद के लिए चुनाव लिए जाएंगे.

प्रदेश भर में लगभग 2 हजार 359 ग्राम पंचायतों और 2 हजार 950 सदस्य पदों के आम चुनाव लिए जानेवाले है. संबंधित ग्राम पंचायतों के क्षेत्र में आज से आचार संहिता लागू हो गई है. नामांकन पत्र 16 से 20 अक्टूबर 2023 तक दाखिल किये जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को होगी. 25 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे.

उसी दिन चुनाव चिन्ह वितरित किये जायेंगे. वहीं  5 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी. लेकिन गढ़चिरौली और गोंदिया के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही रहेगा. वहां वोटों की गिनती 7 नवंबर को होगी.