इशिका काले रही शहर से अव्वल, जगदंबा जुनियर साइंस कॉलेज की है छात्रा

    Loading

    यवतमाल. कक्षा बारहवीं परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. बोर्ड परीक्षा में इस बार भी लडकियों ने बाजी मारी है. जगदंबा जुनियर साइंस कॉलेज में पढनेवाली छात्रा इशिका रिना काले ने 95.83 फीसदी अंक प्राप्त कर शहर से अव्वल स्थान हासिल किया है. इशिका ने रसायन शास्त्र विषय में सर्वाधिक 100 अंक हासिल किए है.

    जेईई पूरा करने का लक्ष्यशहर के भाग्योदय कॉलोनी में रहनेवाली इशिका रिना काले ने जगदंबा जुनियर साइंस कॉलेज में कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय की पढाई कर रही थी. जबकि इशिका की मां रिना काले शहर के स्कूल ऑफ स्कालर्स में उपप्राचार्य पद पर कार्यरत है. इशिका की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. इशिका ने शहर से अव्वल स्थान हासिल किया है.

    इशिका को अंग्रेजी विषय में 89, गणित में 97, रसायन शास्त्र में 100, भौतिक शास्त्र में 99, कम्प्यूटर साइंस में 190 अंक मिले है. इशिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, मामा, मामी, दादा, दादी सहित वातीले सर, बोरकर सर समेत अन्य शिक्षकों को दिया है. इशिका ने बतलाया कि शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन के बदौलत ही उसने पढाई में काफी अच्छे अंक हासिल किए है. वह अब जेईई की पढाई पूरी करना चाहती है. इसके बाद वह कम्प्युटर साइंस में अपना भविष्य बनाना चाहती है. इशिका को चित्रकला, नृत्य में काफी रूची है. वहीं इशिका को सबसे ज्यादा गणित विषय पसंद है.

    जगदंबा साइंस के 23 छात्रों ने प्राप्त किए 90 फीसदी अंक

    कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों में जगदंबा साइंस कॉलेज के 23 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए है. इनमें इशिका काले ने सबसे ज्यादा 95.83 फीसदी अंक हासिल किए है. इसके अलावा समृद्धी महेंद्रा गावंडे ने 95.67, स्नेहा जाधव ने 95.67, नयन गजानन केवटे ने 94.83 फीसदी अंक हासिल करने के साथ ही गणित विषय में 100 अंक प्राप्त किए है. इसी तरह गौरव कोटेचा ने 94.83, निधि जाधव को 94.83, समिक्षा बिजवे को 93.33, खुशी शिरभाते को 93.17 व संस्कृत विषय में 99, भूमि शाह को 93.17, वेदांती जिभकाटे, धवल जैन को 93, ऋतुजा वातिले को 92.33 वेदिका खिवनसरा को 92.33, ईशा गणडेचा, अपूर्वा घावडे को 92.17, गौरव निलावार को 92, कौस्तुभ शहाने को 91.83, प्रज्योत अघम, प्रगति  नागवानी, अरूंधति घडीकर, वेदांत महाले, सुधांशु दातार और समिक्षा बुटले को 91 फीसदी अंक प्राप्त हुए है. जगदंबा जुनियर साइंस कॉलेज से परीक्षा में 145 छात्र बैठे थे. जिनमें से सभी छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है. जिससे कॉलेज का परिणाम शतप्रतिशत रहा.

    बापूजी अणे महिला महाविद्यालय की समृद्धी रही अव्वल 

    कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में लोकनायक बापूजी अणे महिला महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा. वाणिज्य संकाय से समृद्धी दिलीप डोंगरे ने सर्वाधिक 94 फीसदी अंक प्राप्त किए है. इसके अलावा संस्कृति गणेश लोंढे को 93.67 फीसदी, गौरी संजय सरोदे को 92.83, भैरवी प्रमोद निघोट को 91.50, कुमकुम ओमप्रकाश चांडक को 90.67 अंक मिले है. वहीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम 73 फीसदी रहा. कला संकाय से कल्याणी सकरवार को 88 व साक्षी गोसावी को 83 फीसदी अंक मिले है.

    बाबाजी दाते कला व वाणिज्य महाविद्यालय ने सफल परंपरा को रखा बरकरार 

    बुधवार को राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड द्वारा ली गई कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. इन परीक्षा परिणामों में बाबाजी दाते कला और वाणिज्य महाविद्यालय ने अपनी सफलता की परंपरा को बरकरार रखा है. कला संकाय का परिणाम 95.78 फीसद और वाणिज्य  संकाय का नतीजा 99.44 कुल 97.57 फीसदी है. वाणिज्य संकाय इंग्लिश मीडियम से आयु प्रदीप जाधव को 90 फीसदी,  वाणिज्य संकाय मराठी मीडियम से प्रणाली विलास वाहिले को 85.16 फीसदी अंक मिले है.

    अंग्लो हिंदी माध्यमिक स्कूल के 6 छात्र मेरीट सूची में 

    कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों में अंग्लो हिंदी माध्यमिक स्कूल के छात्रों ने विज्ञान संकाय से मेरीट सूची में स्थान प्राप्त किया है. इनमें पल्लवी अनिल अक्कलवार को 93.83 को सर्वाधिक अंक मिले है. वहीं महेंद्रा धानी, यश गजभिए, संचेत धलवार, टीना बोरुंदिया व पियुष शिर्के को 90 फीसदी अंक मिले है

    जेडी इंग्लिश मीडियम स्कूल से वाणिज्य संकाय से मानसी रही अव्वल

    कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा परिणामों में जेडी इंग्लिश मीडियम स्कूल का विज्ञान संकाय का 99.58 व वाणिज्य संकाय का 99.17 फीसदी परिणाम रहा है. वाणिज्य संकाय से मानसी शैलेंद्र शर्मा को 95.33, शैलेश संजय देवाणे को 93.83, सानिका संजय गंगमवार को 93.33 फीसदी अंकल मिले है. वहीं विज्ञान संकाय से शर्वरी कावरकर को 94.17, गौरी अमोल देशपांडे को 94, चंचल शिरभाते को 91.67, वेदांत चौधरी को 91.67, मुसफीर मुज्जफर रहेमान शेख को 91 व कृष्णा कलसुकर को 91 फीसदी अंक प्राप्त हुए है.

    अमोलकचंद महाविद्यालय का परिणाम 98.76 फीसद

    कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों में अमोलकचंद महाविद्यालय का परिणाम 98.76 फीसदी रहा. महाविद्यालय से 242 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिनमें से 239 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. महाविद्यालय से 13 छात्रों ने मेरीट सूची में स्थान प्राप्त किया है.बॉक्स…आर्णी के कनिष्ठ महाविद्यालय का परिणाम शतप्रतिशतकक्ष बारहवीं के परीक्षा परिणामों में आर्णी के भारती कनिष्ठ महाविद्यालय के विज्ञान व वाणिज्य संकाय का नतीजा शतप्रतिशत रहा. जबकि कला संकाय का नतीजा 98.50 फीसद रहा. विज्ञान संकाय से हर्षा प्रकाश धुमाल ने सर्वाधिक 90.50 और वाणिज्य संकाय से आसमा अक्रम सैय्यद ने सर्वाधिक 90.50 फीसदी अंक प्राप्त किए है.

    प्राथमिक शिक्षाधिकारी की  बेटी प्रांजली दिग्रस तहसील में प्रथम 

    कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों में प्रांजली प्रमोद सूर्यवंशी ने 95.50 फीसदी अंक प्राप्त हुए है. प्रांजली दिग्रस शहर के दामोधर पाटिल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ रही थीं. प्रांजली को अंग्रेजी विषय में 91, भौतिकशास्त्र में 89, रसायनशास्त्र में 99, जीवशास्त्र में 100 व फ्रेश वॉटर फिश कलचर विषय में 194 अंक मिले है. प्रांजली सूर्यवंशी यह प्राथमिक शिक्षाधिकारी प्रमोद सूर्यवंशी की बेटी है.