शराब बंदी को लेकर वडद की महिला कि थाने पर दस्तक

    Loading

     पुसद . ग्रामीण थाना पुसद के वडड़ (ब्रम्ही) गांव और टांडा में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का भंडार होने से युवक-युवतियां शराब के नशे में धुत हो गए हैं, जिससे वाद विवाद बढ गये है. और प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. महिलाओं के साथ शर्मनाक व्यवहार की घटनाओं की बढ़ती संख्या के बावजूद आज महिलाओं ने सीधे थाने और अनुमंडल पुलिस अधिकारी के कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है और शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

    लेकिन शराब की समस्या को सुनने के बजाय महिलाओं पर जवाबी सवाल पेश कर दबाव बनाने की कोशिश की गई.भीम टाइगर सेना के जिलाध्यक्ष किशोर कांबले के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में वडद की सैकड़ों महिलाओं  के हस्ताक्षर है.

    ज्ञापन पर अनीता पडघने, राधा भोरकड़े,सुवर्णा धनवे,रंजना तोडकर. झिंगुबाई कांबले, ताइबाई खंदारे, रेणुका खुले, वैशाली खडसे,शशिकला कुरडे और कमल शिंदे समेत सैकड़ों महिलाओं के हस्ताक्षर हैं.