महेश नवमी पर निकली शोभायात्रा: माहेश्वरी मंडल यवतमाल जिला द्वारा ‘महेश नवमी उत्पत्ती पर्व’ मनाया धुमधाम से

    Loading

    यवतमाल. इस उपलक्ष्य में आज भगवान महेश का सामुहिक अभिषेक, पुजा की गई और सुबह 8 बजे भजन स्थानीय महेश भवन में यवतमाल में हुआ. इस समय समुदाय के सभी श्रद्धालू मौजूद थे.  ‘महेश नवमी’ के उपलक्ष्य में शोभायात्रा स्थानीय महेश भवन से ठिक शाम 5 बजे प्रारंभ हुई. जिसमें समुदाय के महिलाएं लाल-पिले वस्त्र एवं पुरुषों ने श्वेत वस्त्र परिधान करके तो बच्चों ने धार्मिक वेशभूषा के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए थे. शोभायात्रा महेश भवन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हर चौराहों पर विविध झांकियों ने शहरवासियों का ध्यान आकर्षित किया.

    इस अवसर पर सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें समुदाय के रक्तदाताओं ने बढचढकर हिस्सा लिया. जिसमें समाज के 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर के लिए माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा नीलिमा मंत्री, सचिव वैशाली चांडक, प्रेमलता माहेश्वरी, ब्रिजमोहन राठी, सतीश टावरी, बजरंग राठी, दिनेश चांडक, एड. अशोक भंडारी, शुभम राठी, रोशन राठी, प्रमोद धूत, महेश मुंधडा, अरुण अटल, श्रीकिसन झंवर, अशोक मालपानी, रामनिवास कलंत्री, सरोज खडलोया, वर्षा राठी एवं सभी माहेश्वरी भाईयों ने प्रयास किए. 

    माहेश्वरी समाज का उत्पत्ती दिवस ‘महेश नवमी पर्व’ 2 जून से 8 जून तक विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. इस उपलक्ष्य में पांच दिन विभिन्न प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों का आयोजन जिला माहेश्वरी संगठन द्वारा किया था. महेश भगवान के अनुकंपा से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ती हुई. यह असल अपने परिवार के साथ, समाज के साथ संगठित होकर धुमधाम से मनाया गया.

    सप्ताह में हुए विविध कार्यक्रम

    यवतमाल जिला अंतर्गत सभी तहसील संगठन ने इस सप्ताह के दौरान तीन दिन का संस्कार शिविर, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौंधारोपण एवं पौंधों का संवर्धन, विविध विषयों पर वकृत्व स्पर्धा, व्याख्यानमाला, सामाजिक विषयों पर नाटीका, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत स्पर्धा, खेल प्रतियोगिता एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान आदि विविध प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया था. जिसमें समुदाय ने हिस्सा लेकर बढचढकर प्रतिसाद दिया तो समुदाय के वरिष्ठों समेत महिला, पुरुष और बच्चे कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर लाभ उठाया. 

    इन सभी कार्यक्रमों के लिए माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, लक्ष्मीकांत गांधी सचिव, माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी युवा संगठन, महेश सेवा समिति, महेश नागरी स. पतसंस्था के साथ-साथ महेश नवमी संयोजक पंकज भुतडा, जिलाध्यक्ष पवन पनपालिया, जिला सचिव प्रशांत मोदानी, महासभा सदस्य महेश करवा के साथ-साथ सभी समाजबंधू कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रयास किए. उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार-प्रसार मंत्री शैलेश सिकची ने दी है.