school
File Pic

    Loading

    यवतमाल.  जिले में कोरोना महामारी का असर कम होने के बाद से फिर से स्कूलों की घंटी बजना शुरू हो गया है. बच्चों के चेहरे पर स्कूलों में पहुंचने की खुशी साफ तौर पर दिखाई दी. वहीं कुछ छात्रों के चेहरे पर मायूसी भी देखने को मिली.

    स्कूलों में पहुंचते ही सभीछात्र अपने दोस्तों से मिले. जो अब तक केवल मोबाइल पर ऑनलाईन पढाई के दौरान ही मिल रहे थे. प्राथमिक शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में मंगलवार से सभी स्कूलें अपनी नियमित समय पर खुल चुकी है.

    मंगलवार को जिले की 2773 में से 2709 स्कूलें शुरू हुई. इन स्कूलों में पढनेवाले 3 लाख 86 हजार 557 छात्रों में से 151074 छात्र स्कूलों में पहुंचे. वहीं 70290 शिक्षकों में से 17668 शिक्षक स्कूलों में छात्रों को पढाने के लिए पहुंचे. ग्रामीण स्कूलों में पढाने के लिए दोनों डोज ले चुके शिक्षकों का समावेश रहा. 

    पांढरकवडा में 11 छात्र कोरोना संक्रमित 

    मंगलवार को प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की चहल पहल देखने को मिली. इस दौरान पांढरकवडा में 11 छात्रसंक्रमित पाए गए. वहीं उमरखेड के चार और यवतमाल के तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले है.