पुलिया के नीचे गिरी टाटा सफारी,एक की मौत,दो घायल

    Loading

    यवतमाल. टाटा सफारी वाहन तेज रफ्तार से पुलिया के निचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ती की मौत हो गयी.16 नवंबर की रात यह घटना वडकी पुलिस थानाक्षेत्र के तहत आनेवाले रालेगांव के निकट चहांद गांव के पास घटीत हुआ. हादसे में टाटा सफारी चालक कैलास चंदनखेडे 42 की मौके पर ही मौत हो गयी.

    जबकी उसकी 12 वर्षीय बेटी गुडिया चंदनखेडे,पत्नी मंजुषा कैलास चंदनखेडे 38 बुरी तरह घायल हो गयी.दोनों को ईलाज के लिए सेवाग्राम स्थित अस्पताल में दाखिल कीया गया है.

    सौभाग्यवश इस हादसे में कैलास की 8 वर्षीय बेटी स्वराज चंदनखेडे और उसके दो मित्रों को चोटें नही नही पहूंची.प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात टाटा सफारी क्रमांक 3131 से कैलास चंदनखेडे परिवार के साथ वर्धा जिले के मांडगांव से रालेगांव तहसील के रोहिणी धानोरा गांव की ओर जा रहे थे.

    शाम 7 बजे के दौरान इस तेज रफ्तार टाटा सफारी वाहन से कैलास का नियंत्रण हट गया, और वाहन पुलिया से 20 फिट निचे गिरकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इसमें बुरी तरह घायल हुए कैलास की मौके पर ही मौत हो गयी.

    हादसे की जानकारी वडकी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद थानेदार विनायक जाधव,  एपीआय भोंगाडे,पुलिसकर्मी आकाश कुदूसे, किरण दासरवार, जमादार रमेश मेश्राम, शंकर जुमनाके, नागरगोजे घटनास्थल पहूंचे, जिकसे बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया.हादसे की जांच वडकी पुलिस कर रही है.