The proposal for compensation will be sent to the government, farmers should not panic - District Magistrate

Loading

 

 

यवतमाल, ब्यूरो. जिले के उमरखेड, पुसद, दिग्रस तहसील में बीते तीन दिनों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टी होने से खेती फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिलाधिकारी अमोल येडगे ने उमरखेड तहसील में हुए नुकसान प्रभावित खेतों का मुआयना कर किसानों को धीरज बंधाते हुए नहीं घबराने का आह्वान किया.

इस समय तहसीलदार व उपविभागीय अधिकारी आनंद देऊलगांवकर, कृषि सहायक व पटवारी साथ में थे. पटवारी व कृषि सहायकों ने 30 फीसदी पंचनामा पूर्ण किया है. वहीं अगले दो दिनों में 70 फीसदी पंचनामा पूरा करने और रिपोर्ट तत्काल भेजने की सूचनाएं जिलाधिकारी ने दी. रिपोर्ट प्राप्त होते ही सरकार के पास नुकसान भरपाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.

गेंहू, ज्वार व आम फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिलाधिकारी ने उमरखेड तहसील के कुपटी गांव के श्यामराव मोरे, नागपुर पलशी गांव के पवन देशमुख के अलावा चुरमुरा के सुंदलाबाई जाधव के खेती नुकसान में हुए गेंहू फसल का मुआयना किया. वहीं अमनपुर के अशोक वानखडे के खेत के आम व अमरूद का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ, उनके खेत का मुआयना भी जिलाधिकारी ने किया.