The purpose of blood donation, this human service work will be successful, rendering of District Magistrate Amol Yedge

Loading

  • रेडक्रॉस दिन पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
  • 231 लोगों ने किया रक्तदान

यवतमाल. रेड क्रॉस संस्था विश्वभर के आपदाग्रस्त लोगों के लिए कार्य करनेवाली संस्था है. 150 साल से अधिक दौर से मानव सेवा के लिए काम करनेवाली संस्था के रूप में इसे पहचाना जाता है. सोमवार 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी के संस्थापक हेनरी ड्युनेट की जयंती रक्तदान कर मनायी जा रही है. गर्मियों के दिनों में खून की कमी होती है. इसे भरकर निकालने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करना  सही मायनों में संस्था के मानव सेवा कार्य का सफल उद्देश्य है. इस आशय का प्रतिपादन जिलाधिकारी अमोल येडगे ने व्यक्त किया.

जिला प्रशासन व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रेड क्रॉस दिवस पर जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस भवन में ध्वजारोहण किया.

रक्तदान शिविर में 231 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इनमें जिलाधिकारी अमोल येडगे, उपविभागीय अधिकारी अनिरूद्ध बक्षी, प्रा. घनश्याम दरणे, 112 मर्तबा रक्तदान करनेवाले संदीप बेलखोडे, किरण राठी, प्रकल्प अधिकारी डॉ. अजय लाड, प्रवीण राखुंडे, फिरोज पठाण के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य, संकल्प फाउंडेशन, निस्वार्थ सेवा फाउंडेशन, सावित्री ज्योतिराव समाजकार्य महाविद्यालय, निमा फाउंडेशन, सारा सिंटेक्स वर्कर्स, फार्मसी महाविद्यालय, नगर परिषद, हिमालय कार्स और सेतू केंद्र के कर्मचारी, अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य आदि ने रक्तदान शिविर में सहभाग लिया.

इस समय निवासी उपजिलाधिकारी सविता चौधर, तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख, मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हारकर, रेड क्रॉस संस्था के गिलानी, टी.सी.राठोड, देविदास गोपालानी, डॉ.बी.सी. अग्रवाल, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ.भोंगाडे, डॉ. हातगांवकर आदि मौजूद थे. संचालन घनश्याम दरणे ने किया. आभार अजय लताड ने माना. इस समय मेडिकल कॉलेज के कर्मचारिों के अलावा रक्तदाता मौजूद थे.