Maharashtra Girl and her lover commit suicide in Palghar

आर्णी. कर्ज से तंग आकर किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना आर्णी तहसील के लोणी गांव में बुधवार की मध्यरात्रि में सामने आयी. आत्महत्या करनेवाले किसान का नाम रमेश बहरु माहुरे बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान रमेश माहुरे के पास एक हेक्टेयर 15  आर खेती पत्नी वनिता माहुरे के नाम पर थीं. उस खेती पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा का 1 लाख रुपयों का कर्ज था. लगातार फसलों की हो रही बर्बादी और कर्ज नहीं लौटा पाने की चिंता किसान को सता रही थीं. 

इसी चिंता में डूबकर किसान रमेश माहुरे ने 17  मई की मध्यरात्रि में आर्णी से दारव्हा रास्ते पर नाना लाड के खेत के पास पेड पर नायलॉन रस्सी बांधकर फांसी लेकर आत्महत्या कर ली. घटना की शिकायत लोणी ग्रामपंचायत के उपसरपंच अमोल वारंगे ने गुरुवार को आर्णी पुलिस थाने में दर्ज करायी. जवला बीट के सहायक पुलिस निरीक्षक गणपत कालुसे ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया.