शहर में अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिसिटी डीपी खुली, हादसे की आशंका

    Loading

    यवतमाल. बिजली कंपनी ने शहर को बिजली की अपूर्ती करने के लिए शहर के कुछ इलकों में अडर ग्राऊड केबल डालकर बिजली की अपूर्ती की है. लेकिन इस अंडर ग्राऊड केबल की डीपी का दरवाजा खुला रहने की कारन बिजली का कंरट लगने की संभावनाए है. लेकिन इस पर संबधित विभाग ध्यान नही दे रहा है.

    शहर में बिना कोई रूकावट से नागरिकों को बिजली की अपूर्ती अच्छी हो जाए इस लिए बिजली विभाग ने अंडर ग्राऊड बिजली का तार डालकर नागरिकों को बिजली की अपूर्ती की है. ऐसे में बारिश के समय पर होनेवाली बिजली की समस्या कुछ हद तक सामप्त हूई है. साथ ही खुले तार से होनेवाली दूर्घटना कम हूई है.

    लेकिन इस अंडर ग्राऊड की गई बिजली की डीली को लॉक ना लगाने की वजह से दूर्घटना होने की संभावनाए है. टीकलवाडी परिसर में बनाए गए टीकी खुली होने कारन परिसर के नागरिकों की ओर इस डीपी की बंद करने की मांग की जा रही है.