gahlot
File Photo

    Loading

    जयपुर: काफी राजस्थान की सरकार (Rajasthan Government) में मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है। डॉ. बीड़ी कल्ला को जहां शिक्षा मंत्री बनाया गया हैं, वहीं शांति धारीवाल को नगरी निकाय मंत्रालय दिया गया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने पास वित्त, गृह सहित आईटी मंत्रालय अपने पास रखा है। 

    राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, 

    कैबिनेट मंत्री:

    राज्यमंत्री:

    उल्लेखनीय है कि गहलोत मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल के तहत रविवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। उनमें से 11 विधायकों को कैबिनेट एवं चार विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी। मंत्रिपरिषद में अब मुख्यमंत्री सहित कुल 30 मंत्री हैं।