Go First Flight
ANI Photo

    Loading

    श्रीनगर. वाडिया समूह (Wadia Group) द्वारा संचालित विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने शनिवार को श्रीनगर (Sri Nagar) से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (UAE) के शारजाह (Sharjah) के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा (Direct Flight Service) शुरू की। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से सीधी अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ान सेवा देने वाली गो फर्स्ट देश की पहली एयरलाइन है।

    गो फर्स्ट श्रीनगर और शारजाह के बीच हर सप्ताह चार उड़ानों का परिचालन करेगी। एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एयरबस ए320नियो विमान के जरिये गो फर्स्ट की पहली उड़ान जी8 1595 शनिवार शाम लगभग 6.30 बजे श्रीनगर के शेख उल-आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई।

    एयरलाइन ने कहा कि नए मार्ग पर सप्ताह में चार सीधी उड़ानों की शुरुआत से श्रीनगर और यूएई के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।

    वहीं श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने कहा, “यहां एक बड़ी प्रवासी आबादी है। मुझे आशा है ये उड़ान गहरे संबंधों के लिए एक अग्रदूत साबित होगी। विशेष रूप से मध्य एशियाई क्षेत्र के लिए और अधिक उड़ानें शुरू होंगी।” (एजेंसी इनपुट के साथ)