Hosues fire

Loading

शिमला. शिमला के रोहडू उपमंडल में एक इमारत में भीषण आग लग गई, जो आठ मकानों में भी फैल गई और वे सभी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है क्योंकि आग लगते ही लोग घरों से समय रहते बाहर निकल गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि टिक्कर इलाके के दरोती गांव में स्थित इमारत की चौथी मंजिल पर आग लग गई, जिसकी चपेट में आसपास के मकान भी आ गए। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल पर मौजूद शिमला के उपायुक्त अदित्य नेगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इन मकानों में करीब 21 परिवार रहते थे, जो अब बेघर हो गए हैं।

प्रशासन ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए व्यवस्था की है। पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच ‘शॉर्ट सर्किट’ की ओर इशारा कर रही है। पुलिस ने बताया कि आग में करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। (एजेंसी)