PM Modi's first virtual rally in Punjab, said- BJP always stands with Sikhs

    Loading

    चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी वर्चुअल रैली को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में जहां बॉर्डर डेवलपमेंट अथॉरिटी का निर्माण करने का वादा किया। वहीं करतारपुर साहिब, आतंकवाद समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदर हमला बोला। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी हमेशा सिखों के साथ खड़ी है। इसी के साथ पीएम ने यह भी कहा कि वह जल्द ही पुंजाब का दौरा करेंगे।

    प्रधानमंत्री ने कहा, “हम पंजाब में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाएंगे। कांग्रेस करतारपुर साहिब को भारत में नहीं रख सकी। सत्ता में बने रहने के लिए कुछ लोगों ने पंजाब को आतंकवाद की आग में जलने दिया। भारत को आगे रखना पंजाब की पहचान रही है।”