accident
File Photo

    फगवाड़ा: पंजाब के फगवाड़ा में दो कारों के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि विश्वविद्यालय के पांच प्रोफेसर घायल हो गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम को मेहटन-मेहाली फगवाड़ा बाईपास पर यह हादसा हुआ।

    पुलिस का कहना है कि दोनों कारों में से एक में सवार सुखप्रीत सिंह (28) की मौत हो गयी जबकि फगवाड़ा के एक निजी विश्वविद्यालय के पांच प्रोफेसर घायल हो गये। सुखप्रीत पलाही गांव का निवासी था। पुलिस के मुताबिक घायलों को फगवाड़ा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जालंधर के एक अस्पताल भेज दिया गया। ये सभी प्रोफेसर होशियारपुर अपने घर लौट रहे थे। (एजेंसी)