Ram Rahim
File Pic

Loading

चंडीगढ़. गुरु रविदास और संत कबीर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने ‘गुरु रविदास टाइगर फोर्स’ के प्रमुख जस्सी तलहन की शिकायत पर पतारा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि डेरा प्रमुख ने हाल ही में पैरोल पर रहते हुए पांच फरवरी को गुरु रविदास और संत कबीर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से साझा किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी सात मार्च को दर्ज की गई थी और आगे की जांच की जा रही है। (एजेंसी)