
बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 4,272 नए मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,31,026 हो गयी और संक्रमण से 115 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 34,654 हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 6,126 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 26,91,123 हो गयी है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 955 मामले आये हैं और 16 मरीजों की मौत हुई है तथा 1,174 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,05,226 है।
संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.69 प्रतिशत है। मैसुरु में संक्रमण से 22 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण कन्नड़ में 14 और बेलगावी में 10 मरीजों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ा है। जिन जिलों में नए मामलों की पुष्टि हुई है उनमें बेंगलुरु शहरी में 955 मामले आये हैं, मैसुरु में 647, हासन में 320 मामले, चिकमंगलुरु में 200 मामले तथा शेष मामले अन्य जिलों से आये हैं।
बेंगलुरु शहरी जिला संक्रमितों की संख्या के मामले में शीर्ष पर है। जिले में संक्रमितों की संख्या 12,10,642 है। इसके बाद मैसुरु में संक्रमितों की संख्या 1,58,052 और तुमुकुरु में 1,11,475 है। राज्य में अब तक कुल 3,36,73,392 नमूनों की जांच हुई है। इनमें से शनिवार को 1,65,010 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। (एजेंसी)