CRPF and police in Aurangabad, arms and ammunition recovered from forest area of Madanpur

    Loading

    औरंगाबाद. बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र औरंगाबाद जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और बिहार पुलिस ने सोमवार को एक संयुक्त अभियान में मदनपुर के वन क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया।

    सीआरपीएफ के प्रवक्ता के अनुसार एक विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर आज सीआरपीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा औरंगाबाद के मदनपुर के वन क्षेत्र में एक खोज और विनाश ऑपरेशन शुरू किया गया। जवानों ने सावधानीपूर्वक संदिग्ध क्षेत्र की स्कैनिंग शुरू की। जैसे ही सैनिक अपनी खोज के साथ आगे बढ़े, उन्होंने क्षेत्र में कई स्थानों पर छिपे हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का जखीरा खोजा।

    बरामद किए गए सामान में मैगजीन के साथ 315 बोर की राइफल, अलग-अलग बोर के 3,583 राउंड, 4 आईईडी, एक यूबीजीएल माउंट, 2 वायरलेस सेट, एक इंटरसेप्टर, 6 डेटोनेटर, आईईडी के लिए 24 पुल और प्रेशर मैकेनिज्म, 10-15 मीटर कॉर्डटेक्स वायर, 8 मोबाइल फोन और नक्सल साहित्य शामिल है।

    सैनिकों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बरामद किए गए सभी विस्फोटक और आईईडी नष्ट कर दिए।