
पटना. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बैरिया (Bairiya) स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (Delhi World Public School) के कैंपस में गुरुवार को भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Patna | Massive fire breaks out in the premises of Delhi World Public School located in Bairiya; fire fighting operation underway pic.twitter.com/KyjLMqmfIW
— ANI (@ANI) June 1, 2023
जानकारी के मुताबिक आग 10:30 बजे के करीब लगी। जिसके बाद घटना की जानकारी स्तानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत/घायल होने की खबर नहीं है। साथ आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच जारी है।