पीएम मोदी और सीएम धामी (Photo Credits-ANI Twitter)
पीएम मोदी और सीएम धामी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तराखंड में बीजेपी की बंपर जीत के बाद देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ​गुरमीत सिंह ने पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Dhami) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बन गए हैं। वे लगातार दूसरी बार सूबे के सीएम बनने वाले पहले नेता भी हैं। 

    ज्ञात हो कि पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।

    धामी ने ली उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ-

    जानें धामी सरकार में कौन-कौन बना मंत्री-

    1- सतपाल महाराज

    2- प्रेम चंद्र अग्रवाल

    3- रेखा आर्य 

    4- धन सिंह रावत

    5- सौरभ बहुगुणा

    6- गणेश जोशी

    7- चंदन राम दास

    8- सुबोध उनियाल

    धामी के बाद राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण भले ही पुष्कर सिंह धामी का था, लेकिन यहां नारे ‘बुल्डोजर बाबा’ के गूंज रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे ही मंच पर आए उनके समर्थन में नारे लगने शुरू हो गए। फिर क्या था योगी ने भी मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर दिया।