
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सोनिया गांधी को कोविड-19 (Covid-19) के बाद की जटिलताओं के कारण रविवार को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित दिक्कतों के कारण रविवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
Concerned about the health of Congress President Smt. Sonia Gandhi ji as she has been admitted to Ganga Ram Hospital today owing to Covid related issues. I wish her speedy recovery and pray for her good health.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 12, 2022
उन्होंने आगे कहा कि ‘‘ मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” (एजेंसी)