ममता को फिर लगा झटका, शुभेंदु के बाद एक और विधायक का इस्तीफा

Loading

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बैनर्जी (Mamata Banerjee) को फिर से बड़ा झटका लगा है गुरुवार को आसनसोल से विधायक जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) ने विधानसभा की सदस्यता (MLA) से इस्तीफा दे दिया है पिछले दो दिनों में ममता को यह दूसरा झटका लगा है इसके पहले बुधवार को शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है इसी के साथ उन्होंने आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दिया है। 

इस्तीफा देते ही तोडा ऑफिस 

चेयरमैन पद से भी इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “प्रशासक का पद छोड़ने के एक घंटे के भीतर, मेरे कार्यालय को कोलकाता से निर्देश पर तोड़ दिया गया। अब उनके साथ रहना मेरे लिए संभव नहीं है। मैंने पार्टी के जिला प्रमुख (टीएमसी) के पद से इस्तीफा दे दिया है।”

दो दिन में लगा दूसरा झटका 

मुख्यमंत्री ममता को पिछले दो दिन में यह दूसरा झटका लगा है. जितेंद्र तिवारी की आसनसोल जिले के प्रमुख टीएमसी नेताओं में गिनती होती है. शुभेंदु की तरह वह भी एक जमीनी नेता हैं. खासकर ब्राह्मण वोटों पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत है. उनका पार्टी से इस्तीफा देना आसनसोल में पार्टी को बड़ा झटका है.