Hearing in Mathura's Shahi Idgah Mosque case will be held on April 1
शाही ईदगाह मस्जिद (File Photo)

    Loading

    मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की एक अदालत में अर्जी दायर कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के पास स्थित शाही ईदगाह में नमाज पढ़े जाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। हाल के महीनों में कुछ संगठनों ने ईदगाह को वहां से हटाकर उक्त भूमि श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को दिए जाने संबंधी अनुरोध के साथ अदालत का रुख किया है।

    वादी के पैरोकार अधिवक्ता राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने अर्जी में यह भी दावा किया है कि 1992 में अयोध्या स्थित बाबरी ढांचा ढहाए जाने के बाद शुरुआत में जुमे (शुक्रवार के दिन) की नमाज शुरू की गई और फिर धीरे-धीरे पांचों वक्त की नमाज अदा की जाने लगी।

    उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है। माहेश्वरी ने कहा कि सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की अदालत में चल रहे मामले में वादी ने कथित तौर पर ईदगाह के आसपास रास्ते को रोककर नमाज अदा करने को लेकर भी आपत्ति जतायी है। (एजेंसी)