Photo - Twitter/@shubhankrmishra
Photo - Twitter/@shubhankrmishra

    Loading

    बुलंदशहर : बुलंदशहर के एक स्कूल में शिक्षकों द्वारा की गई लापरवाही का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें बेहद छोटी बच्ची को स्कूल (School) में बंद किया गया है। बच्ची स्कूल में अकेली बंद पड़ी रही और सभी लोग वहां से चले गए। इतनी बड़ी लापरवाही के सामने आने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ को BSA ने सस्पेंड कर दिया है। 

    दरअसल, यह मामला बुलंदशहर (Bulandshahr) के विलियन सेगड़ा सरकारी स्कूल से सामने आया है। जहां पर गुरुवार की देर शाम कक्षा 1 की बच्ची को क्लास में ही बंद कर अध्यापक प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में चले गए। 

     इसके बाद जब बच्ची छुट्टी के काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंची तो करीब 2 घंटे बाद बच्ची के घर वाले बच्ची को ढूंढते-ढूंढते विद्यालय पहुंचे। 

    विद्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि बच्ची क्लास में ही बंद थी। घटना के सामने आने के बाद BSA ने कहा कि बच्ची की जिम्मेदारी पूरे स्टाफ की बनती है। जिसको लेकर मैं पूरे स्कूल स्टाफ को सस्पेंड कर रहा हूं। फिर शिक्षक समेत पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया।