
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) से 17 और मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 22,381 पहुंच गया हैं वहीं संक्रमण के 226 नये मामलों के साथ रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 17,05,220 पहुंच गयी हैं ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के 226 नये मामले सामने आए हैं जबकि 320 रोगियों को इस दौरान ठीक होने पर छुट्टी दी गई।
#COVID cases stands below 3,500-mark in Uttar Pradesh. Of 2,69,272 samples tested in the last 24 hours, 226 tested positive. There are 20 districts with zero cases. While 50 districts have cases in single digit and 5 districts with below 50 cases: Chief Minister's Office, UP
— ANI UP (@ANINewsUP) June 25, 2021
प्रदेश में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ कर 16,79,416 पहुंच गयी हैं। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,423 है। प्रदेश में पिछले 24 घंटो में दो लाख 60 हजार लोगों के नमूनों की जांच की गई। (एजेंसी)