Maharashtra cabinet minister Nawab Malik targeted Modi and Yogi, said- Amit Shah is spreading corona by spitting
File Photo

    Loading

    बुलंदशहर : अनूपशहर सीट (Anupshahar Seat) से एनसीपी प्रत्याशी (NCP candidate) के के शर्मा (KK Sharma) के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस (press Conference) करने पहुंचे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री (Maharashtra Cabinet Minister) नवाब मालिक (Nawab Malik) का सीएम योगी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार को झुकाने वाले किसान यूपी में बदलाव करेंगे, नवाब मालिक ने प्रेस वार्ता में कहा कि

    सरकार ने अभी भी किसानों की मांगों को पूरी तरह नहीं माना, कृषि मंत्री कानून वापस लाने की बात कहते हैं लेकिन यूपी में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है और यहां सरकारी भर्ती भी बंद हैं जिससे यूपी में सरकारी भर्ती के नाम पर फार्म भराये जाते हैं अभ्यर्थी फीस देता है फिर पेपर लीक हो जाता है इसके लिए सीएम योगी जवाब दें कि बेरोजगारों को नौकरी देनी हैं या नौकरी के नाम पर पैसा जमा करना है।

    सीएम कहते हैं यूपी में महिला सुरक्षित हैं और हाथरस में रेप पीड़िता का जबरन अंतिम संस्कार कराया गया जाता है और भाजपा के उन्नाव विधायक पर यौन शोषण और रेप का आरोप लगा है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की ओर किसानों को मंत्री का बेटा कुचल कर हत्या करके फरार हो जाता उस पर कार्यवाही नहीं की गई और मंत्री से इस्तीफा नहीं लिया गया जिससे किसान और नौजवान सरकार के खिलाफ है ओर 2022 विधानसभा चुनाव में परिवर्तन लहर है और गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। मंत्री नवाब मलिक ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि अमित शाह थूक लगाकर पर्चे बांट कर कोरोना फैलाने का कार्य कर कोरोना गाइड लाइन और आचार सहिता की धज्जियां उड़ा रहे है लेकिन चुनाव आयोग उनपर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है जब कि इसकी शिकायत गठबंधन प्रतिनिधियो ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।