Dead Body
Representative Photo

    Loading

    नई दिल्ली/मैनपुरी. उत्तर प्रदेश सी आ रही बड़ी खबर के मुताबिक,यहां के मैनपुरी के कन्हाई गांव में जहरीली चाय पीने से आज 3 लोगों की मृत्यु हो गई और दो गंभीर बताए जा राहे हैं. केस कि जटिलता को देखते हुए इन्हें सैफई रेफर किया गया है. 

    घटना के अनुसार यहां एक महिला जो चाय बना रही थी वो भूल से धान में डालने वाली दवा चाय पत्ती समझकर डाल दी थी. जिसे 5 लोगों ने पीया था, फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.

    जानकारी ले मुताबिक,मैनपुरी जिले के औछा थाना क्षेत्र के गांव नगला कन्हई की बताई जा रही है। यहां गांव निवासी शिवनंदन के घर गुरुवार 27 अक्टूबर की सुबह भाई दूज की तैयारी चल रही थी। ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर जनपद फिरोजाबाद घर आए हुए थे। तब सभी लोग मिलकर चाय पीने के लिए बैठे थे, चाय पीने के बाद अचानक रविंद्र सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह बेसुध होकर वहीं गिर पड़े। 

    यहां परिजन उन्हें संभाल पाते, तब तक शिवनंदन का पुत्र छह वर्षीय पुत्र शिवांग और पांच वर्षीय पुत्र दिव्यांश की भी अचानक हालत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर जैसे तैसे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने रविंद्र सिंह, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। 

    वहीं, दो लोगों को इलाज चल रहा है, जिन्हें सैफई रेफर किया गया है। वहीं 3 लोगों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल ये साफ़ नहीं हो सका कि आखिर चाय में ऐसा क्या मिला था। जानकारी के मुताबिक चाय पीने के बाद ही उक्त तीनों की हालत बिगड़ी थी।