RLD चीफ जयंत चौधरी (Photo Credits-ANI Twitter)
RLD चीफ जयंत चौधरी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी (RLD Chief Jayant Chaudhary) ने आज राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2022) के लिए नामांकन कर दिया है। चौधरी ने जब नामांकन दाखिल किया उनके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेता मौजदू रहे। जयंत ने राज्यसभा का नामांकन भरने के बाद कहा कि गठबंधन मजबूती से लड़ता रहा है, एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे।

    RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि प्रक्रिया हमने पूरी की है और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से गठबंधन मजबूती से लड़ता रहा है, एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे। मैं अखिलेश यादव जी को, समाजवादी पार्टी को और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद देता हूं। 

    जयंत ने राज्यसभा भेजे जाने को अपना सम्मान बताते हुए अखिलेश यादव और गठबंधन के दूसरे दलों का भी आभार जताया जताया। उन्होंने कहा कि वह यूपी के किसानों और युवाओं की आवाज को संसद में उठाएंगे। आरएलडी चीफ के अलावा पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को उच्च सदन में भेजने के मद्देनजर अपना समर्थन दिया है।