The development of the district will be done by laying the foundation stone of 27 different projects in the state : Keshav Prasad Maurya

  • सरकार का संकल्प, सड़को का हो कायाकल्प : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Loading

लखनऊ : उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) द्वारा शनिवार को जनपद बाराबंकी (Barabanki) के विधान सभा (Legislative Assembly) जैदपुर (Zaidpur) अंतर्गत विकास खण्ड सिद्धौर रामलीला मैदान में लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण विभाग, सेतु निगम विभाग सहित लगभग 34 करोड़ लागत की कुल 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने विकासखंड सिद्धौर में सिद्धेश्वर मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त किया।

जनपद बाराबंकी में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास की सौगात देते हुए आईसीडीएस के तहत 5 शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया और ग्राम विकास के तहत 5 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी दी गई। पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को सामुदायिक शौचालय संचालन हेतु धनराशि डेमो चेक और उद्योग विभाग के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट और प्रमाणपत्र तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के तहत एक लाभार्थी को डेमो चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही श्रम विभाग के अंतर्गत 2 लाभार्थी प्रमिला और राजू को पुत्री विवाह अनुदान योजनान्तर्गत प्रमाण पत्र दिया गया।

उपमुख्यमंत्री ने महिला कल्याण विभाग से 2 लाभार्थियों नेहा सिंह और शालू को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत स्वीकृति पत्र और अन्य दो लाभार्थी लक्ष्मी पाण्डेय और  वैशाली मौर्या को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत फर्म मशीनरी, बैंक अनुदान के तहत सत्यनाम साहिब को ट्रैक्टर चाभी साथ ही मत्स्य विभाग के अंतर्गत नीली क्रान्ति योजनान्तर्गत प्रीती वर्मा को डेमो चेक प्रदान किया। उद्यान विभाग से चेतराम को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत डेमो चेक और चिकित्सा विभाग की आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को डेमो गोल्डन कार्ड वितरित किया गया। डूडा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत दो लाभार्थियों चमेली देवी और जगरानी को चाभी वितरित की गई।

उपमुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लाभार्थियों को यहां  पर प्रमाण पत्र, डेमो चेक से लाभान्वित किया गया है, उनको मैं हदय से बधाई और  शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित करते हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की योजनओं से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रत्येक स्तर पर सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उन्होंने उपस्थित सांसद, विधायकगण,  जिला पंचायत अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत, विधायक रामनगर शरद अवस्थी, विधायक दरियाबाद सतीश चन्द्र शर्मा, विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा, जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनुराग वत्स, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, भारी संख्या  में लोग मौजूद रहे।