YOGI-AKHILESH
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवे चरण के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। राज्य के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। साथ ही चुनाव सही से कराने को लेकर आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं। 

    ज्ञात हो कि यूपी में पांचवे चरण के तहत अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच सहित अन्य अहम सीटों पर मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 61 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा।

    गौर हो कि राज्य में पांचवें चरण की जिन 61 विधानसभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, सदर, लम्भुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुण्डा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर, चायल, फाफामऊ, सोरावं , फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना का समावेश है।

    वहीं पांचवे चरण में इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, बारा, कोरावं, कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर, गोसाईगंज, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, मनकापुर और गौरा विधानसभा पर भी वोट डाले जाएंगे।