UP Board exam copies Evaluation starts from today know when result will be released

Loading

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (PMSP)  यूपी बोर्ड परिणाम के लिए परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन प्रक्रिया आज यानी 16 मार्च से  शुरू करेगा। बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा 16 से 31 मार्च, 2024 तक राज्य भर में कई परिक्षा केंद्रों पर आयोजित रहेगी। इस बीच होली त्योहार को देखते हुए मूल्यांकन कार्य 24 मार्च से 26 मार्च 2024 के बीच रोक दिया जाएगा। 

 इतने बनाए गए मूल्यांकन केंद्र 

यूपी बोर्ड ने कक्षा 10 की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 परीक्षक और कक्षा 12वीं की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 52,295 परीक्षक नियुक्त किए हैं। इसके अलावा बोर्ड ने कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 131 मूल्यांकन केंद्र और कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र  बनाए हैं।

कब हुई थी परिक्षाएं

PMSP ने 22 फरवरी से 9 मार्च 2023 तक यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सभी तिथियों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक था और दूसरी पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक था। 

रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए एस साल कक्षा 10वीं के कुल 29,47,311 स्टूडेंट्स ने और कक्षा 12वीं के कुल 25,77,997 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करावाया था।रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों  की कुल संख्या 55,25,308 थी।