UP Budget

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की प्राचीन संस्कृति और सांस्कृतिक स्थलों के विकास (Development) के लिए योगी सरकार (Yogi Government) संकल्पित रही है। वर्ष 2022-23 के राज्य बजट में किए गए प्रावधानों से इस दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता नज़र आती है। सरकार ने बजट प्रस्तावों में वाराणसी (Varanasi) में संत रविदास संग्रहालय ( Sant Ravidas Museum) और सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना के लिय 25 करोड़ रुपए और संत कबीर संग्रहालय (Sant Kabir Museum) की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गयी है। 

    इसके अलावा जनजातीय संग्रहालयों के निर्माण के लिए 60 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गयी है। बजट में संग्रहालयों की स्थापना, निर्माण, विस्तार और उन्नयन के लिए 20 करोड़ रुपए की योजनाएं प्रस्तावित हैं।

    ऑनलाईन एकीकृत मन्दिर सूचना प्रणाली विकसित की जाएगी

    बजट में राम जन्‍म भूमि मन्दिर, अयोध्‍या धाम तक पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए, अयोध्या में जनसुविधाओं के विकास और पार्किग के निर्माण के लिए 209 करोड़ 70 लाख रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त वाराणसी में निर्मल गंगा तट से काशी विश्वनाथ धाम तक के पहुंच मार्ग के विस्तारीकरण के लिए 77 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। देश में अपनी तरह की अभिनव योजना में प्रदेश में ऑनलाईन एकीकृत मन्दिर सूचना प्रणाली विकसित की जाएगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर बेवसाइट का निर्माण और सूचनाओं के एकत्रीकरण के लिए 50 लाख रुपए की व्‍यवस्‍था प्रस्‍तावित है।