up vidhan sabha

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) में हो रहे बदलावों के बीच जनसामान्य में यहां भ्रमण को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा हैं। प्रदेश के अलावा अब दूसरे प्रदेशों से भी लोग उत्तर प्रदेश की विधानसभा देखने आ रहे हैं। इन सबके बीच आज कानपुर मर्चेंट्स चेम्बर आफ उत्तर प्रदेश (Kanpur Merchants Chamber of Uttar Pradesh) के पदाधिकारियों के एक 60 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा (Vidhansabha) की कार्यवाही देखी। इसके बाद पूरे विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। मर्चेट्स चेम्बर आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कानोडिया, संयोजक टीकम चंद सेठिया और समन्वयक विजय पांडे के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। 

    इसके बाद पूरे दल ने विधानसभा की गैलरी को देखा। इस दौरान मर्चेंट्स आफ उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने डिजिटल वीथिका का भी अवलोकन किया और विधानसभा के इतिहास को भी समझा और वहां पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर अपनी अपनी फोटों भी खिंचवाई। पूरे विधानसभा परिसर भ्रमण के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उनकी नई कार्यशैली की सराहना की।

    जितना इसके बारे में सुना था, उससे भी यह बेहतर

    सदस्यों ने कहा कि यूपी विधानसभा को देखकर हम सबको बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। इसके लिए कानपुर मर्चेट्स चेम्बर आफ उत्तर प्रदेश आपका आभारी है। पदाधिकारियों ने कहा कि मीडिया के माध्यम से लगातार यूपी विधानसभा में हो रहे बदलाव की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद बाद हम सबके मन में यहां आने को लेकर उत्साह था। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है, जितना इसके बारे में सुना था, उससे भी यह बेहतर है। इससे पूर्व मर्चेट्स चेम्बर आफ उत्तर प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने आज सुबह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज को बेहतर बताते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिति की सफलता से प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।