Chinese App Ban
file- photo

    Loading

    नई दिल्ली: चीन की मुश्किलें (Chinese Apps Ban) एक बार फिर बढ़ गई हैं। बताना चाहते हैं कि भारत (India) की सुरक्षा कारणों के चलते मोदी सरकार (Modi Govt) 54 चीनी एप्स को बैन कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बनीं 54 चीनी ऐप को सरकार बैन करने जा रही है।

    ज्ञात हो कि मोदी सरकार सुरक्षा के मद्देनजर जिन एप्स को बैन करने जा रही है उसमें weet Selfie HD, Tencent Xriver, Onmyoji Arena, AppLock, Beauty Camera – Selfie Camera,Viva Video Editor और Dual Space Lite का समावेश है। 

    गौर हो कि इससे पहले भारत के इलेक्टॉनिक्स और सूचना तकनीकी मंत्रालय ने देश में PUBG सहित 117 और चाइनीज ऐप को Information Technology Act के सेक्शन 69A के तहत प्रतिबंध लगाया था। यह पहला मौका नहीं है जब केंद्र ने चीनी एप्स पर एक्शन लिया हो। इससे पहले गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सरकार ने 59 चीनी एप्स पर बैन लगाया था।