Xiaomi Pad 5 Pro का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

    Loading

    नई दिल्ली: दिग्गज चीनी कंपनी Xiaomi ने बीते महीने Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 को चीन में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय कंपनी ने इस डिवाइस के 6GB, 8GB और12GB RAM वेरिएंट को उपलब्ध कराया था। अब कंपनी ने इसके नए वेरिएंट को पेश किया है, जो 8GB RAM है। तो चलिए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से… 

    Specifications 

    Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 में 12.4 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 2560 पिक्सल। जबकि रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिवाइस डॉल्बी विजन के साथ आता है, इसके सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। 

    बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 में Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है। जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस डिवाइस में Android 12 OS पर बेस्ड MIUI Pad 13 मौजूद है, जिसपर यह काम करेगा। 

    बैटरी की बात करें तो, Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 10,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

    Price 

    कीमत की बात करें तो Pad 5 Pro की चीनी मार्केट में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 Yuan यानी 32,209 रुपये है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 3,299 Yuan यानी 37,963 रुपये की कीमत रखी गई है। जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 3,999 Yuan यानी कि 46,049 रुपये में लॉन्च किया गया है। 

    इस टैबलेट को ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। हालांकि, Xiaomi ने अभी तक नए 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, इसकी कीमत 2999 युआन यानी 34,504 रुपये रखी जा सकती है।