इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को गिफ्ट करें ये शानदार स्मार्टफोन, रिश्ते में बढ़ जाएगा प्यार

    Loading

    नई दिल्ली: वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू है, ऐसे में हर कपल (Couple) को इस बात की काफी दुविधा रहती है कि वो अपने पार्टनर को गिफ्ट (Valentine Day Gifts) के तौर पर क्या दें। जो उनके बजट में भी हो और शानदार भी हो। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज के समय में हर किसी की ज़रूरत भी है और काफी शानदार गिफ्ट भी है। हम बात कर रहे हैं स्मार्टफोन की। 

    जी हां, आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को इस वैलेंटाइन कुछ अनोखा और शानदार गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर को स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन (Valentine Day Gift Smartphones) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में भी होंगे और दमदार फोन भी होंगे। साथ ही हम आपको प्रीमियम फोन के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं…

    ये हैं कुछ शानदार स्मार्टफोन्स- 

    iPhone 13 

     

    प्रीमियम फोन की बात करें तो iPhone 13 आज के समय में काफी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को यह गिफ्ट करना चाहते हैं तो इसका पिंक कलर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। जिसकी कीमत 89,900 रुपये है, लेकिन इस फोन पर 5000 का फ्लैट डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 84,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की स्क्रीन 6.1 इंच है, साथ ही एडवांस डुअल कैमरा भी है, जिसमें 12MP Wide और 12MP Ultra Wide कैमरा है। फोन में 256GB RAM है, वहीं फोन में फास्ट परफॉर्मेंस के लिए A15 Bionic chip लगी है। 

    Realme Narzo 50A

    आज के समय में रियलमी के फोन काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में आप Realme Narzo 50 A फ़ोन पाने पार्टनर के लिए ले सकते हैं। इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलती है, वहां फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा बैटरी के तौर पर यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 11, 499 रुपये है। 

    POCO C31 

    POCO C31 मोबाइल शैडो ग्रे कलर में आता है। जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस मोबाइल में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसके बैक पैनल पर 13+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जिसमें मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। 

    Oppo A33

    Oppo A33 के इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 13MP का मेन कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है, जो 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,490 रुपये है। जिसे Flipkart से 5 प्रतिशत के कैशबैक ऑफर के साथ ख़रीदा जा सकता है। 

    Samsung Galaxy A12

    Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसमें 48MP का कैमरा मौजूद है, वहीं पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन भारत में 12,999 रुपये से शुरू होता है। जिसे 10 प्रतिशत का डिस्काउंट के साथ Amazon से ख़रीदा जा सकता है।