लावा 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बना

    Loading

    नई दिल्ली: घरेलू मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) पेश करने वाला पहला भारतीय ब्रांड (Indian Brand) बन गया है। स्मार्टफोन को ‘अग्नि’ नामक ब्रांड (AGNI Brand) के तहत लॉन्च किया गया है। 

    स्मार्टफोन भारत में लावा द्वारा विकसित किया गया है और इसका निर्माण उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित कंपनी के कारखाने में किया जा रहा है। लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और व्यापार प्रमुख सुनील रैना ने लॉन्च के मौके पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अग्नि को लॉन्च करने का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को एक भारतीय कंपनी द्वारा भारत में बने 5जी स्मार्टफोन का विकल्प देना है। हम लोगों के सामने यह साबित करना चाहते थे कि एक भारतीय ब्रांड हो सकता है जो प्रौद्योगिकी उन्मुख हो।     

    उन्होंने कहा, ‘‘हम मीडियाटेक डाइमेंशिटी 810 चिपसेट पर 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले दुनिया की दूसरी कंपनी है।” उन्होंने कहा कि अग्नि की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है जो वर्तमान में भारतीय बाजार पर हावी चीनी ब्रांडों की तुलना में कम है। (एजेंसी)