File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) आज अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन, जिसका कई लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च का भारत में काफी समय से इंतज़ार किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन Redmi Note 11 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। Poco M4 Pro 5G को भारत में दो कलर ऑप्शन ब्लू, येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। 

    Launching Event 

    Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को यूज़र्स वर्चुअली देख सकते हैं। इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देखा जा सकेगा। वहीं इस स्मार्टफोन की लॉन्च इवेंट का टेलीकास्ट फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

    Specification

    Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल एचडी प्लस एलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसका 90 हर्ट्ज हाई रिफ्रेस्ड रेट होगा। इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Dimensity 810 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन को Mali G57 जीपीयू सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12।5 पर आधारित होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी जाएगी, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जबकि कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस सपोर्ट मिलेगा। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट के साथ आएगा।

    Camera

    फोटोग्राफी की बात करें तो, Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCell S5KJN1 कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। 

    Price

    Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लगभग 19,600 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि इसके 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को 21,300 रुपये की कीमत में पेश हो सकता है।