Photo - Poco India
Photo - Poco India

    Loading

    दिल्ली: नए साल पर भारत में कई स्मर्टफ़ोने लॉन्च हुए पर जब बात गेमिंग की हो तो poco फोन अंदाज कुछ और है। जी हाँ, poco फोन की Poco X5 series का नया फोन Poco X5 Pro 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक Poco X5 Pro 5G की लॉन्चिंग भारत में 6 फरवरी को होने वाली है, लेकिन उससे पहले फोन की कीमत और कई सारे फीचर्स लीक हो गए हैं। Poco X5 Pro 5G को लेकर कहा जा रहा है कि यह Redmi Note 12 Speed Edition का री-ब्रांडेड वर्जन होगा।

    फीचर्स भी रेडमी के फोन जैसे ही होंगे

    इसके अलावा फोन के फीचर्स भी रेडमी के फोन जैसे ही होंगे। अब एक नई लीक रिपोर्ट में Poco X5 Pro 5G की कीमत लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि Poco X5 Pro की कीमत 21,000 रुपये से 23,000 रुपये के बीच होगी। Poco X5 Pro 5G को तीन मॉडल में पेश किया जाएगा जिनमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल हैं। बता दें कि Poco X4 Pro 5G को भारत में पिछले साल फरवरी में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इससे पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Poco X5 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

    सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा 

    Poco X5 Pro 5G में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। जहां तक कैमरे का सवाल है तो Redmi Note 12 Pro Speed Edition में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 100 मेगापिक्सल का Samsung HM2 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।