Vivo Y02 स्मार्टफोन ने दी दस्तक, 5000mAh बैटरी से है लैस; कीमत है बेहद कम

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y02 है। यह कंपनी का एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले, आई प्रोटेक्शन जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Specifications

    Vivo Y02 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस (720×1600 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जो आई प्रोटेक्शन फीचर के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर आधारित फनटच ओएस 12 पर काम करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट का यूज़ किया गया है। हालांकि, इस फोन में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। 

    Camera And Battery 

    Vivo Y02 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। ये फोन टाइम लैप्स और फेस ब्यूटी जैसे कैमरा फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसे लेकर कहा गया है कि, इस फोन की बैटरी वीडियो स्ट्रीमिंग पर 18 घंटे तक का सपोर्ट देती है। ये फोन 10 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 5 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

    Price

    Vivo Y02 स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस मॉडल की कीमत IDR 1,499,000 यानी लगभग 8 हजार रुपये तय की गई है। ग्राहक इस डिवाइस को Orchid Blue और कॉस्मिक ग्रे रंग में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट को जल्द अन्य बाजारों में भी पेश किया जा सकता है।