26 जनवरी को लॉन्च होगा Vivo का 5G स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

    Loading

    नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo जल्द अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह आगामी डिवाइस Vivo Y75 5G है, जिसे कंपनी भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे स्मार्टफोन की लॉन्चिंग (Launching) का खुलासा हुआ है। इस स्मार्टफोन को भारत में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन लॉन्च किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Features 

    Vivo Y75 5G स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन में 7nm बेस्ड ऑक्टा-कोर चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz होगी। स्मार्टफोन को 6GB और 8GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। 

    Vivo Y75 5G फ़ोन की पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन एंड्राइड 12 बेस्ड FunTouch OS 12 पर आधारित है। Vivo Y75 5G स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसका मेन कैमरा 50MP या फिर 64MP कैमरा दिया जा सकता है। उल्लेख है कि, वीवो हैंडसेट में V2142 मॉडल नंबर है। 

    ज्ञात हो कि, वीवो Y75 5G को पिछले साल जून में गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2060 के साथ स्पॉट किया गया था। उस समय, लिस्टिंग से पता चला था कि कथित फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट होगा। वहीं चिपसेट को 8GB रैम और एंड्रॉइड 11 पर चलने के साथ बताया गया था।