File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: आज के समय में डिजिटल इंडिया (Digital India) बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत अब लोग अब अपना हर काम डिजिटल की मदद करने लगे हैं। फिर चाहे वह पैसे ट्रांसफर या किसी को पैमेंट करना ही क्यों न हो। आज के समय में लोग अब कैश लेकर घूमना बेहद कम कर चुके हैं, वह अब डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करना ज़्यादा सही समझते हैं। 

    डिजिटल पेमेंट जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm यानी कि (UPI) करने के लिए आपको इंटरनेट (Internet) की ज़रूरत पड़ती है। बिना इसके आप पेमेंट नहीं कर सकते। लेकिन, हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके ज़रिए आप बिना नेट के भी पेमेंट कर सकते हैं। 

    बिना इंटरनेट UPI पेमेंट 

    जी हां, बिना इंटरनेट के भी डिजिटल भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए आपको *99# कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसे USSD सर्विस भी कहते हैं। आप *99# सर्विस को यूज करके सभी UPI सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं। जो लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं वो *99# यानी USSD की आपातकालीन सुविधा को तब यूज़ कर सकते हैं, जब आपके पास इंटरनेट सर्विस उपलब्ध नहीं हो या फिर मिल नहीं पा रही हो।

    ये है प्रोसेस 

    • बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने के लिए आपको स्मार्टफोन पर डायल बटन पर जाकर *99# टाइप करना होगा। इसके बाद आप कॉल बटन टच कर दें।  
    • पॉपअप मेन्यू में आपको मैसेज आएगा जिसमें 7 नए ऑप्शन आएंगे और 1 नंबर पर टैप करने के जरिए सेंड मनी का ऑप्शन आ जाएगा। इस पर आप टैप कर दें। 
    • जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है, उसका नंबर डालें और सेंड मनी के ऑप्शन का चुन लें। 
    • उसके बाद आप UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें और सेंड मनी पर टैप करें। 
    • जितना पैसा आप भेजना चाहते हैं उसे न्यूमेरिक में लिखें और फिर सेंड मनी कर दें।
    • ध्यान रहे कि आपको पॉपअप में पेमेंट करने की वजह ज़रूर लिखनी होगी। उसे लिख दें जैसे रेंट, लोन या शॉपिंग बिल आदि।

    ध्यान रखने वाली बात  

    जब भी आप बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करना चाहते हैं तो आपका नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। आपका वो ही नंबर बैंक खाते से भी जुड़ा हुआ होना चाहिए। फिर आप उसी नंबर से *99# सर्विस का यूज करें। किसी और नंबर से आप *99# सर्विस का यूज़ नहीं कर पाएंगे।