69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) के ठाणे, नवी मुंबई महानगरपालिका के साथ केडीएमसी (KDMC) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) का आंकड़ा एक बार फिर 200 से 600 को पार कर गया। हालांकि जिले के अन्य क्षेत्रों में जैसे मीरा-भायंदर, उल्हासनगर, भिवंडी आदि महानगरपालिका और अंबरनाथ व बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अब कमी आ रही है। जो जिला वासियों के लिए राहत की बात मानी जा रही है।  शुक्रवार को अब तक एक दिन में 1,697  नए मरीज (New Patients) मिले है। वहीँ 59 मरीजों की इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई। 

    ऐसे में प्रतिदिन मिल रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है तो वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़ने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। बहरहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 497810 तक जा पहुंची है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 8370 हो गई है।  

    केडीएमसी में मिले 558 नए मरीज

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका की सीमा में शुक्रवार को सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले है। यहाँ पर एकदिन 558 मरीज मिले, जबकि 20 मरीज की मौत हो गई। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 1644 और संक्रमितों का आंकड़ा 128930 तक पहुंच गया है। साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही हैं। 

    • जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 325 नए मरीज मिले हैं। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 125874 हो गई है। वहीँ 7 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। यहां पर अब तक कुल 1790 मरीजों की मौत हो चुकी है। 
    •  नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 220 नए मरीज मिले है। यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 96085 तक पहुँच गया है, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 1492 हो गई है। 
    • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में करीब 166 नए मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 46900 हो गया है। यहां पर 8 लोगों की मौत हो गई, यहां कुल मृतकों का आंकड़ा 1172 हो गया है।  
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में 22 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल संख्या 10200 हो गई हैं, जबकि यहां पर 24 घंटे के भीतर 4 मरीज की मौत के मामला सामने आए है। इस प्रकार यहां पर कुल मृतकों का आंकड़ा 414 तक पहुंच गया है।
    • उल्हानगर मनपा में 67 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 19678 हो गई हैं, जबकि दो नए मरीजों के साथ यहां पर अब तक कुल 455 मरीजों की मौत हो चुकी है। 
    • बदलापुर नगर परिषद में 65 नए मरीज के साथ कुल संख्या 19914 हो गई है। यहां पर एक की मौत शुक्रवार को दर्ज  की गई और कुल मृतकों का आंकड़ा 228 हो गया है। इसी तरह अंबरनाथ में 41 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 18721 तक पहुंच गया है, जबकि अब तक यहां पर 396 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 253 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 31508 हो गई है, जबकि 7 की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 779 हो गई है।